Breaking News

धानमंडी में नए गेहूं की आवक शुुरू, 1864 रुपए में बिकी ढेरी

श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में नए गेहूं की आवक शुरु हो गई है। शनिवार को मंडी में पहुंची ढेरी की उच्चतम बोली 1864 रुपए प्रति क्विंटल की लगी। अगले सप्ताह से आवक बढऩे की उम्मीद है।
चक धालेवाला (21 एलएल) निवासी स. गुरविन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह नई धानमंडी की फर्म (दुकान नंबर 178) लक्ष्मीनारायण एंड संस पर दो ट्रॉलियों में नई गेहूं लेकर पहुंचे। झराई के बाद बोली के दौरान फर्म बनवारीलाल-विनोदकुमार ने (दुकान नंबर 128) ढेरी 1864 रुपए प्रति क्विंटल में खरीद की। 1 अप्रेल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरु होने के मद्देनजर आवक बढऩे की उम्मीद है।


No comments