Breaking News

पे्रमी जोड़े ने डिग्गी में कूद कर दी जान

लालगढ़। हनुमानगढ़ जिले के प्रेमी जोड़े ने लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाल कर गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करते थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हवलदार राजकुमार ने बताया कि घटना लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 6 एसपीएम ग्राम पंचायत सरदारपुरा जीवन की है। यहां खेत में बनी डिग्गी से एक महिला व युवक की लाश बरामद हुई है। शवों की पहचान हनुमानगढ़ जिले के गांव उम्मेवाला निवासी 25 वर्षीय उषा नायक पत्नी राकेश नायक व इसी गांव के आत्माराम पुत्र कालूराम मेघवाल के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि दोनों आज सुबह अपने गांव उम्मेवाला से पैदल ही चक 6 एसपीएम में पहुंचे। यहां दोनों ने एक साथ डिग्गी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण खेत में आये, तो दोनों के शव देख कर पुलिस को सूचना दी।
हवलदार ने बताया कि यह पे्रमी जोड़ा था। उषा नायक शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां थी, जबकि उसका पे्रमी आत्माराम अविवाहित था। दोनों के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाल कर गोलूवाला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है। यहां पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। परिजनों की ओर से रिपोर्ट लेकर मर्ग दर्ज की जा रही है।


No comments