कटरीना कैफ ने खरीदी सलमान खान की पसंदीदा कार
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपनी कार कलेक्शन में एक शानदार नाम और ब्रांड जोड़ लिया है। कटरीना के घर की नई मेंबर एक शानदार रेंज रोवर गाड़ी है। इस टॉप मॉडल गाड़ी की कीमत भारत में 49 लाख से 65 लाख के बीच है। खास बात ये है कि कटरीना की नई गाड़ी का नंबर वही है जो उनकी ऑडी का है। जैसा कि आप इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर में देख सकते हैं। कटरीना की ऑडी का नंबर रू॥ 02 ष्टस् 8822 है। इसके साथ अब नई रेंज रोवर का नंबर भी रू॥ 02 ष्टस् 8822 है। अपनी नई गाड़ी को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहीं कटरीना हाल में दुबई से लौटी हैं।

No comments