Breaking News

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 25 हज़ार टिकटों के 4 लाख दावेदार

नई दिल्ली। वल्र्ड कप 2019 के लिए टिकटों की बिक्री 21 मार्च से शुरू होने वाली है। इस बार क्रिकेट का ये महाकुंभ इंग्लैंड में खेला जाएगा। मैच के लिए टिकटों की बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी। इंग्लैंड में स्टेडियम छोटे हैं, लिहाजा टिकटों को लेकर मारामारी होने वाली है। खास कर भारत और पाकिस्तान मैच के लिए तो टिकटों की जबरदस्त डिमांड है। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मुक़ाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। यहां स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 25 हज़ार लोगों के बैठने की है। लेकिन आईसीसी के पास चार लाख से ज़्यादा लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। खास बात ये है कि फ़ाइनल से भी ज़्यादा लोग इस मैच को देखना चाहते हैं।


No comments