Breaking News

बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस बस को ओवरटेक किया फिर कांस्टेबल को मारी गोली

बिहार। मुजफ्फरपुर में रोडरेज की वारदात में बाइक सवार अपराधियों नें पुलिस जवान को गोली मार दी। गोली लगने से घायल स्टेट रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान सुधीर कुमार का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक बुलेट बरामद किया है जबकि बाइकर फरार है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना की है। रोड रेज में पुलिस पर कातिलाना हमले की पहली वारदात से जिले के लोग सकते में हैं। बाइक सवार दो अपराधियों नें स्टेट रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवान सुधीर कुमार को बात-बात में उस समय गोली मार दी जब स्क्र्रस्न के 51 जवान साथ थे। जानकारी के मुताबिक सभी जवान होली के मौके पर अमन शांति के लिेए फ्लैग मार्च करने के बाद शाम को बस से अपने आवास जा रहे थे।


No comments