Breaking News

आईपीएल के खिलाड़ी की कलाइयां काटीं, कहा- अब खेलकर दिखा

गाजियाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में खेलने का सपना सजा रहे क्रिकेटर प्रशांत तिवारी से जुड़ी बुरी आई है। मुंबई इंडियन्स टीम के स्टैंडबॉय प्लेयर प्रशांत तिवारी पर होली की शाम करीब 4 बजे गाजियाबाद स्थित उसके घर में ही जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि हमलावर प्रशांत और उनके बड़े भाई प्रभात को घर से खींचकर ले गए और लाठी-डंडों से पीटा। प्रभात के मुताबिक, हमलावरों ने प्रशांत के दोनों हाथों की कलाई कांच से काट दीं और बोले- अब तू खेलकर दिखा। फिलहाल प्रशांत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

No comments