आईपीएल के कुछ मैचों में बाहर बैठ सकते हैं विराट कोहली
चेन्नै। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आईसीसी विश्व कप के लिए फिट और तरोताजा रहने के लिए आईपीएल के एक या दो मैचों में बाहर बैठने में कोई गुरेज नहीं है। कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह थकान से बचने के लिए एक या दो मैच में बाहर बैठ सकते हैं तो उन्होंने कहा, 'हां, यह बड़ी संभावना है। क्यों नहीं उन्होंने कहा, 'यह खुद की जिम्मेदारी है। यह खिलाडिय़ों पर निर्भर करता है कि वे जहां तक संभव हो संबंधित लोगों को किसी भी चोट की सूचना दें और योजना के अनुसार काम करें।
No comments