Breaking News

आईपीएल के शुरुआती 6 मैचों में नहीं खेलेंगे लसिथ मलिंगा

मुंबई। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज श्री लंका के लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के शुरुआती 6 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मलिंगा ने वल्र्ड कप टीम में जगह बनाने के लक्ष्य से खुद यह फैसला किया है। मलिंगा ने कहा, 'मैंने बोर्ड से इंडियन टी20 लीग खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था और बोर्ड ने कहा था कि यह ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो वल्र्ड कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नमेंटों के लिए वापस आना होगा।

No comments