देश मेरा, वोट मेरा, मेरा मुद्दा पर विचार गोष्ठी आयोजित
श्रीगंगानगर। देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा पर शनिवार को विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में किसानों, बेरोजगारी और गंदे पानी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है। मूल मुद्दों पर कोई नहीं बोल रहा। इन मुद्दों को उठाने वाली पार्टी-प्रत्याशी को समर्थन देने पर भी चर्चा हुई। गोष्ठी में रमन रंधावा, अनिल गोदारा, डॉ. बालकिशन पंवार, अंग्रेज सिंह, सुरेंद्र धारणिया, बॉबी पहलवान, हरीश कपूर और दयाराम बारुपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments