केक चुराते पकड़ी गईं सनी लियोनी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने काम के मामले में तो काफी सीरियस रहती हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह काफी मस्ती-मजाक करने वाली हैं। उनकी पर्सनैलिटी का ये पहलु अक्सर ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामने आता रहता है। यूं समझिए कि उन्हें जहां मौका मिलता है वह मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इसके साथ ही उन्हें खाने-पीने का भी बहुत शौक है और उन्हें खाने की बर्बादी बिल्कुल भी पसंद नहीं है। तभी तो वह इस तरह केक 'चुराती पकड़ी गईं। दरअसल सनी लियोनी एक इंटरव्यू के लिए रेडियो के सेट पर पहुंची हुई थीं। यहां जब सब अपने काम में बिजी हो गए और सनी को थोड़ा टाइम मिला तो वह प्लेट में केक पीस एक टिश्यू पेपर में संभालने लगीं। बस फिर क्या था।।।सनी तो अपने ध्यान में केक रख रही थीं। लेकिन वहां मौजूद उनका एक शख्स इस पूरे सीन को कैमरे में कैद कर रहा था।
No comments