पेटीएम मालिक से फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने फिर ज्वाइन की कंपनी
नई दिल्ली। सॉफ्टबैंक फंडेड कंपनी पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा से फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने इस हफ्ते की शुरुआत में फिर से पेटीएम ज्वाइन कर लिया है। इकॉनमिक टाइम्स ने कंपनी के सूत्रों के हवाले से यह ख़बर छापी है। उनपर पेटीएम कंपनी के मालिक से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप था। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में सोनिया धवन भी थीं। दो हफ्ते पहले ही सोनिया को इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस मामले में जमानत मिली थी। सोनिया, विजय शेखर की निजी सहायक के रूप में पेटीएम कंपनी में काम करती थी। पढ़ें सोनिया धवन की सक्सेस की कहानी- सोनिया की फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं तो वहां पेटीएम के मालिक विजय शेखर पर अखबारों में छपे तमाम आर्टिकल्स दिखेंगे, साथ में तस्वीरें भी। महज कुछ दिनों पहले तक सोनिया फेसबुक पेज के जरिए पेटीएम का प्रमोशन करती नजर आती हैं। उनके फेसबुक पेज में उन्होंने पेटीएम में खुद को कम्युनिकेशंस वाइस प्रेसिडेंट बताया है। साथ ही ये स्लोगन - 'कड़ी मेहनत ही सबकुछ है बाकि तो सबकुछ थ्योरी वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की पढ़ी हैं। सोनिया धवन एक महीने पहले ही पेटीएम में कम्युनिकेशंस वाइस प्रेसीडेंट के पद पर प्रोमोट की गईं थीं।
No comments