जल्द महंगा हो सकता है दूध, इतने रुपए बढ़ सकती है कीमत
नई दिल्ली। जल्द आपका महीने का खर्च बढ़ा सकता है ये प्रोडक्ट। दरअसल बात ये है कि ष्टक्रढ्ढस्ढ्ढरु की रिपोर्ट के मुताबिक, स्किम्ड मिल्क के उत्पादन में कमी और डिमांड बढऩे की वजह से दूध के दाम बढ़ सकते हैं। कयास ये लगाए जा रहे हैं की दूध के दाम में 1-2 लीटर आपको बता दें कि बढ़े हुए दाम अगली तिमाही से लागू होंगे। दूध के दाम बढऩे से अन्य डेरी प्रोडक्ट्स जैसे मक्खन, दही, घी और फ्लेवर्ड मिल्क आदि भी महंगे हो सकते हैं। हालांकि अमूल और मदर डेयरी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दूध, आइसक्रीम या दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स जल्द ही महंगे हो सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उत्पादन में कमी के चलते दूध की कीमतें 1-2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जहां एक तरफ 2019-20 में दूध का उत्पादन 3 से 4 फीसदी घटने की उम्मीद है। वहीं दूध की खपत 6-7 फीसदी बढऩे से भी दूध के दाम बढ़ेंगे।
No comments