Breaking News

आईपीएल आज रात से

- सटोरियों ने नये ठिकानों पर क्रिकेट बुकी को सजाया
श्राीगंगानगर। आईपीएल आज रात से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के सटोरियों ने शहर से बाहर नये ठिकानों पर क्रिकेट सट्टा बुक्कियों को सजा लिया है। आईपीएल के दौरान खाकी वालों से तालमेल बैठने के बाद सटोरिए वापिस सिटी में अपने ठिकानों पर आयेंगे। फिलहाल सटोरियों की पुलिस के साथ व्यवस्था बैठ नहीं रही है। जानकारों के अनुसार अधिकांश क्रिकेट सटोरिए पिछले कई दिनों से धार्मिक यात्राओं पर गये हुए थे। उन्होंने लाभ की कामना की और आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले शहर में आ गये। पर्ची सट्टा व क्रिकेट सट्टे के खिलाफ पुलिस को रूख भांपने के बाद क्रिकेट सटोरियों ने शहर से बाहर अपने ठिकानों को जमा लिया है। सटोरिए भयभीत हैं कि पुलिस रेड करके धंधा ही खराब न कर दें। शहर के बड़े सटोरियों ने बुक्की पर अपने स्टाफ के साथ पूरे इंतजाम कर लिए हैं। आईपीएल का पहला मैच आज रात आठ बजे से चेन्नई व रॉयल चैलेंज बैंगलोर के बीच होगा। जानकारों की मानें, तो क्रिकेट सटोरियों पर पुलिस अभी तक मेहरबान नहीं हुई है। ऐसे में सटोरियों ने मैच के पहले दिन किसी अनहोनी से बचने के लिए शहर से बाहर ही ठिकाने बनाये हैं। इन ठिकानों पर इंटरनेट, लैपटॉप, एलसीडी, ए.सी, खाना बनाने के लिए बहादुर, सट्टा के मोल भाव करने वाले कर्मचारियों व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की है। सटोरियों को भरोसा है कि आईपीएल के दौरान बड़े मगरमच्छों के जरिए पुलिस उन पर मेहरबान होने लगेगी, तो वह वापिस शहर में ठिकानों पर लौट आयेंगे। पर्ची सट्टे के खिलाफ पुलिस की सख्ती बरकरार है, लेकिन अब दुकानें बंद करके उसके आगे पर्ची सट्टा लिखा जाता है। आईपीएल के दौरान क्रिकेट सटोरियों पर पुलिस की कितनी सख्ती दिखाई देती है, यह अभी भविष्य के गर्भ में है।


No comments