उच्च न्यायालय जोधपुर और जयपुर पीठ में नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ताओं को विभाग आवंटित
जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं जयपुर पीठ में नियुक्त अतिरिक्त महाधिवक्ताओं को अतिरिक्त विभाग आवंटित किये है। आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय, जयपुर पीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता मेजर आर।पी। सिंह को पेंशन, पेट्रोलियम एवं सांख्यिकी विभाग, अनिल मेहता को संसदीय मामलात विभाग, चिंरजी लाल सैनी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गणेश मीणा को राज्य बीमा और जीपीएफ, राजेश महर्षि को डेयरी एवं मत्स्य विभाग, गणेश परिहार को पुरातत्व एवं शीतल मिर्धा को भाषा, पुनर्वास विभाग आंवटित किया गया है। उच्च न्यायालय जोधपुर में कार्यरत अतिरिक्त महाधिवक्ता संदीप शाह को डेयरी, पेंशन, पेट्रोलियम, रेखा बोराना को संसदीय मामलात, सांख्यिकी, करण सिंह राजपुरोहित को पुरातत्व, विज्ञान और तकनीकी विभाग और अनिल गौड़ को भाषा, मत्स्य, राहत एवं पुनर्वास विभाग आवंटित किये गये है। आदेश के अनुसार विधि एंव विधिक विभाग संबंधित प्रशासनिक विभाग की प्रार्थना पर अपने स्व विवेक से कोई भी प्रकरण किसी भी अतिरिक्त महाधिवक्ता को आवंटित कर सकेगा और किसी भी समय उक्त आवंटित विभाग से किसी भी विभाग का परिवर्तन/परिवद्र्धन महाधिवक्ता से विचार विमर्श द्वारा किया जा सकेगा। इसी प्रकार अतिरिक्त महाधिवक्ता इस आदेश से पूर्व के आवंटित प्रकरणो की सम्पूर्ण पत्रावलियां इस आदेश में वर्णित विभाग आवंटनानुसार संबंधित अतिरिक्त महाधिवक्ता को यथाशीघ्र सुपुर्द करेंगे। जिन्हें वर्तमान अतिरिक्त महाधिवक्ता शीघ्र प्राप्त करेंगे। सभी अतिरिक्त महाधिवक्तागण एवं सभी प्रशासनिक विभाग प्रकरण आवंटन के संबंध में समय-समय पर विधि विभाग द्वारा जारी परिपत्रों व निर्देशो की पालना सुनिश्चित करेंगे।
No comments