Breaking News

आग से झुलसी विवाहिता ने दम तोड़ा

- पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीलीबंगा। पति की प्रताडऩा से दुखी होकर खुद को आग लगाने वाली विवाहिता ने बीती रात श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतका शकीला पत्नी रोहताश मेघवाल निवासी माणकथेड़ी थी। तीन दिन पूर्व शकीला आग से बुरी तरह से झुलस गई थी। परिजनों ने सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यहां से उसे श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बीती रात करीब एक बजे शकीला मेघवाला ने दम तोड़ दिया।  पहले विवाहिता के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस गई थी, लेकिन उसके बयान दर्ज नहीं हो सके थे। शुक्रवार को एसआई शालू बिश्रोई ने विवाहिता के बयान दर्ज किए। विवाहिता शकीला ने बयानों में बताया कि उसकी शादी करीब दस वर्ष पूर्व रोहताश मेघवाल से हुई थी। उसका पति छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। तीन दिन पूर्व घर में खाने की बात को लेकर पति ने उसके साथ झगड़ा किया और मारपीट की। पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी, तो उसने आवेश में आकर खुद पर कैरोसीन डाल कर आग लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की मौत होने पर उसके पति रोहताश मेघवाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्पे्ररित करने के आरोप में मुकदमे में धारा 306 और जोड़ दी गई है। श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


No comments