Breaking News

सार्वजनिक शौचालयों से ज्यादा गंदे हैं जिला चिकित्सालय के शौचालय

- शिकायत करने पर रोगी के अटेडेंट से उलझे वार्ड प्रभारी और सुरक्षाकर्मी, सूचना मिलने पर पीएमओ ने सुरक्षाकर्मी को हटाया, प्रभारी तलब
श्रीगंगानगर। जिला राजकीय चिकित्सालय के शौचालय सार्वजनिक शौचालयों से भी ज्यादा गंदे हैं। बीती रात एक रोगी और उसके अटेडेंट ने इस बात की फिर पुष्टि कर दी। अटेडेंट द्वारा गंदे शौचालय की शिकायत करने पर मेल सर्जिकल वार्ड प्रभारी और सुरक्षाकर्मी उससे ही उलझ गए। आज सुबह सूचना मिलने पर पीएमओ ने सुरक्षाकर्मी को हटाते हुए वार्ड प्रभारी को तलब किया है। भाजयुमो के जिला मंत्री राजीव शर्मा के अनुसार बीती रात वे अपने मित्र सन्नी निवासी सेतिया फार्म को हैड इंजरी की वजह से जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। इमरजेंसी में आने के बाद सन्नी को मेल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। रात को पेशाब करने के लिए सन्नी वार्ड के शौचालय में गया तो गंदा होने पर वापिस आ गया। उसका जी घबराने लगा। राजीव के अनुसार शौचालय जाम था। ऊपर तक गंदा पानी भरा था। राजीव जब शिकायत करने वार्ड प्रभारी के पास पहुंचा तो प्रभारी सुभाष बेनीवाल और सुरक्षाकर्मी पंकज पटीर उससे ही उलझ गए। रोगी शौचालय में गंदगी होने पर जब राजीव ने स्टाफ टॉयलेट यूज करने के लिए कहा तो मना कर दिया गया। रोगी और शौचालय दोनों की हालत बताने पर भी स्टाफ नहीं माना। इस बीच राजीव ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाते हुए इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
शनिवार सुबह वीडियो वायरल होने और सूचना मिलने पर पीएमओ ने सुरक्षाकर्मी को हटाते हुए वार्ड प्रभारी को तलब किया।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि एनजीओ की मार्फत संविदा पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी पंकज पटीर को हटा दिया गया है जबकि सुभाष बेनीवाल को बुलाया है। राजीव शर्मा से भी बात कर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। शौचालयों की स्थिति सही नहीं है। इनमें सुधार करवाया जा रहा है।


No comments