होली पर जुआ खेलते दर्जनों गिरफ्तार, हजारों की नगदी बरामद
श्रीगंगानगर। जिला पुलिस ने होली के दिन ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए दर्जनों लोगों को गिरफ्तार करके हजारों रुपए की नगदी बरामद की। होली पर बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की परम्परा रही है।
मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी एसआई ज्योति नायक, एएसआई विजय सिंह व हवलदार महेश मीणा ने गांव साधुवाली में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए धर्मपाल कुम्हार, रिछपाल बिश्रोई निवासी कालूवाला, मंगीलाल पुत्र चंद सिंह कुम्हार व सत्यदेव पुत्र लूणाराम निवासी गणेशवाला को गिरफ्तार करके 54 हजार 600 रुपए की नगदी बरामद की।
उधर पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी एसआई विक्रम तिवाड़ी ने गांव 23 बीबी में जुआ खेलते हुए सोनू पुत्र भागीरथ निवासी 7 ईईए सहित कई जुआरियों को दबोच कर दस हजार 230 रुपए की नगदी बरामद की। हवलदार राकेश कुमार ने पवन पुत्र कृष्णलाल धाणक सहित कई जुआरियों को दबोच लिया। इनके कब्जा से 1390 रुपए की नगदी बरामद हुई। इसी थाने के हवलदार चतरूराम ने गांव 4 ईईए में जुआ खेलते हुए चरणजीत ङ्क्षसह पुत्र मुकंदलाल ओड राजपूत व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इन जुआरियों से 3 हजार 170 रुपए की नगदी बरामद हुई।
चूनावढ़ पुलिस ने 25 एमएल की रोही में जुआ खेलते हुए कृष्ण उर्फ किशन पुत्र हंसराज नायक व ओमप्रकाश पुत्र रामप्रताप को 640 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। सादुलशहर पुलिस थाना के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव चमारखेड़ा में बिश्रोई मंदिर के निकट जुआ खेलते हुए महावीर बिश्रोई पुत्र रामकुमार बिश्रोई, विनोद बिश्रोई पुत्र अमरचंद बिश्रोई, गुरमेल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, विष्णु कुमार, अश्वनी बिश्रोई, ओमप्रकाश बिश्रोई, साहबराम बिश्रोई व पवन कुमार को गिरफ्तार करके दस हजार 100 रुपए जुआ रकम बरामद कर ली। उप निरीक्षक धर्मपाल ने कस्बे में दबिश देकर मुकेश कुमार, सिकन्दर, भगवानदास को 2080 रुपए की नगदी सहित काबू कर लिया। इसी थाने के एएसआई गुरदेव ङ्क्षसह ने संदीप, मंगतरॉय, सिकन्दर धाणक, पवन कुमार निवासी वार्ड नम्बर 19 को 2040 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया।
मुकलावा पुलिस ने भी होली पर जुए का दांव लगाते हुए एक दर्जन से अधिक जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को काबू करके हुए 32 हजार 40 रुपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने गांव 1 एमके निवासी अमरदीप पुत्र बालूराम, सुशील पुत्र जगदीश, ओमप्रकाश पुत्र वीरचंद निवासी पीएस हैड, बिन्द्र कुमार पुत्र हंसराज व गांव 32 एमएल से महावीर पुत्र मनफूलराम बिश्रोई सहित एक दर्जन को काबू कर लिया।
घड़साना पुलिस ने जसराम नायक पुत्र अमीलाल नायक निवासी 3 जीएम सहित उसके साथियों को जुआ खेलते हुए 12 हजार 350 रुपए की नगदी बरामद की। रावला पुलिस ने गांव 13 डीईओएल में जुआ खेलते हुए तारा ङ्क्षसह पुत्र बुद्धा सिंह व उसके साथियों को दबोच लिया। इनके कब्जा से 5800 रुपए की नगदी बरामद हुई। राजियासर पुलिस ने थर्मल में जुआ खेलते हुए भंवराराम पुत्र अनणदास मेघवाल सहित अनेक जुआरियों को दबोच कर 2120 रुपए की नगदी सहित काबू कर लिया।
मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी एसआई ज्योति नायक, एएसआई विजय सिंह व हवलदार महेश मीणा ने गांव साधुवाली में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए धर्मपाल कुम्हार, रिछपाल बिश्रोई निवासी कालूवाला, मंगीलाल पुत्र चंद सिंह कुम्हार व सत्यदेव पुत्र लूणाराम निवासी गणेशवाला को गिरफ्तार करके 54 हजार 600 रुपए की नगदी बरामद की।
उधर पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी एसआई विक्रम तिवाड़ी ने गांव 23 बीबी में जुआ खेलते हुए सोनू पुत्र भागीरथ निवासी 7 ईईए सहित कई जुआरियों को दबोच कर दस हजार 230 रुपए की नगदी बरामद की। हवलदार राकेश कुमार ने पवन पुत्र कृष्णलाल धाणक सहित कई जुआरियों को दबोच लिया। इनके कब्जा से 1390 रुपए की नगदी बरामद हुई। इसी थाने के हवलदार चतरूराम ने गांव 4 ईईए में जुआ खेलते हुए चरणजीत ङ्क्षसह पुत्र मुकंदलाल ओड राजपूत व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। इन जुआरियों से 3 हजार 170 रुपए की नगदी बरामद हुई।
चूनावढ़ पुलिस ने 25 एमएल की रोही में जुआ खेलते हुए कृष्ण उर्फ किशन पुत्र हंसराज नायक व ओमप्रकाश पुत्र रामप्रताप को 640 रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। सादुलशहर पुलिस थाना के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव चमारखेड़ा में बिश्रोई मंदिर के निकट जुआ खेलते हुए महावीर बिश्रोई पुत्र रामकुमार बिश्रोई, विनोद बिश्रोई पुत्र अमरचंद बिश्रोई, गुरमेल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, विष्णु कुमार, अश्वनी बिश्रोई, ओमप्रकाश बिश्रोई, साहबराम बिश्रोई व पवन कुमार को गिरफ्तार करके दस हजार 100 रुपए जुआ रकम बरामद कर ली। उप निरीक्षक धर्मपाल ने कस्बे में दबिश देकर मुकेश कुमार, सिकन्दर, भगवानदास को 2080 रुपए की नगदी सहित काबू कर लिया। इसी थाने के एएसआई गुरदेव ङ्क्षसह ने संदीप, मंगतरॉय, सिकन्दर धाणक, पवन कुमार निवासी वार्ड नम्बर 19 को 2040 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया।
मुकलावा पुलिस ने भी होली पर जुए का दांव लगाते हुए एक दर्जन से अधिक जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को काबू करके हुए 32 हजार 40 रुपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने गांव 1 एमके निवासी अमरदीप पुत्र बालूराम, सुशील पुत्र जगदीश, ओमप्रकाश पुत्र वीरचंद निवासी पीएस हैड, बिन्द्र कुमार पुत्र हंसराज व गांव 32 एमएल से महावीर पुत्र मनफूलराम बिश्रोई सहित एक दर्जन को काबू कर लिया।
घड़साना पुलिस ने जसराम नायक पुत्र अमीलाल नायक निवासी 3 जीएम सहित उसके साथियों को जुआ खेलते हुए 12 हजार 350 रुपए की नगदी बरामद की। रावला पुलिस ने गांव 13 डीईओएल में जुआ खेलते हुए तारा ङ्क्षसह पुत्र बुद्धा सिंह व उसके साथियों को दबोच लिया। इनके कब्जा से 5800 रुपए की नगदी बरामद हुई। राजियासर पुलिस ने थर्मल में जुआ खेलते हुए भंवराराम पुत्र अनणदास मेघवाल सहित अनेक जुआरियों को दबोच कर 2120 रुपए की नगदी सहित काबू कर लिया।
No comments