Breaking News

एक सीट पर दो-दो अधिकारी

- पशुपालन विभाग में काम कर रहे हैं दो संयुक्त निदेशक
श्रीगंगानगर। कहां तो आमजन सरकारी दफ्तरों में एक अदद अधिकारी को तरसता है...और यहां गंगानगर में एक सीट पर दो-दो अधिकरी जमे हैं। जिला मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग में यही आलम है। संयुक्त निदेशक के पद पर दो-दो अधिकारी कार्यरत हैं। एक विभागीय आदेश से नियुक्त है जबकि दूसरा न्यायालय के स्थगन से ड्यूटी बजा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पशुपालन विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने 8 मार्च को एक आदेश जारी कर गंगानगर केे संयुक्त निदेशक डॉ. मदनलाल खुडिया को सिरोही और सिरोही के संयुक्त निदेशक डॉ. हुकुमाराम सुथार को गंगानगर लगा दिया।
महीने भर के अंतराल में दो बार तबादला होने की वजह से संयुक्त निदेशक डॉ. मदनलाल खुडिया ने राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की चलपीठ जोधपुर में याचिका दायर कर दी।
इस याचिका पर अधिकरण ने बीती 13 मार्च को स्थगन दे दिया। डॉ. मदनलाल खुडिया ने बताया कि स्थगन की जानकारी विभागीय अधिकारियों को देते हुए वे गंगानगर में संयुक्त निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. हुकुमाराम सुथार ने बताया कि विभाग ने संयुक्त निदेशक के पद पर उनके आदेश जारी किए, जिसकी पालना में उन्होंने ज्वॉयनिंग कर ली है। विभाग की वित्तीय शक्तियां उनके पास हैं। आदेश की पालना में नियमानुसार विभागीय काम करवाए जा रहे हैं।


No comments