Breaking News

किसानों को फसल खराबे का तुरंत लाभ मिले : कलेक्टर

- नहरबंदी से पहले पेयजल भंडारण के आदेश
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ संबंधित किसानों को मिले।
इसके लिये बीमा कम्पनी द्वारा परोपर सर्वे तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करवाई जाये। उन्होंने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देशित किया कि संबंधित किसानों को फसल खराबे का लाभ मिले, इसके लिये जयपुर के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाये।
जिला कलक्टर ने आईजीएनपी में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान सादुलशहर, सूरतगढ, विजयनगर, अनूपगढ तथा रावला क्षेत्रा में पेयजल के पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि किसी कार्मिक की लापरवाही से पेयजल भंडारण नही हुआ तो संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।


No comments