Breaking News

गुरुनानक दरबार में होली पर विशेष समागम

श्रीगंगानगर। धन-धन श्री गुरुनानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब के सहयोग से श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी श्रीगंगानगर द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में होला महोला के पावन पर्व पर गुरमत समागम 21 मार्च गुरुवार को प्रात: 9 से 10.30 बजे तक श्री सुखमनी साहिब पाठ, 10.30 बजे से 1 बजे तक कीर्तन दीवान सजाया जाएगा। दीवान में श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर के हैड ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह खालसा तथा हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, श्री अमृतसर गुरकीरत सिंह, भाई संतोख सिंह हजूरी कथावाचक तथा भाई मलकीत सिंह जी हजूरी रागी जत्था गुरु की महिमा का बखान करेंगे।


No comments