अंधविश्वासों से रहे दूर : जादूगर सम्राट शंकर
- योग अपनाएं, रोग भगाएं
श्रीगंगानगर। विख्यात जादूगर सम्राट शंकर ने लोगों से अंधविश्वासों से दूर रहने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि बंगाल का जादू कुछ नहीं है। इसे लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है। होली पर गृहक्षेत्र श्रीकरणपुर आए जादूगर शंकर सम्राट ने 'एसबीटीÓ के जरिए इलाका वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अंधविश्वास फैलाने वालों से सावधान रहने के लिए कहा है। जादूगर शंकर सम्राट का मानना है कि अंध विश्वास के चक्कर में बड़े-बड़े लोग अपना सुख-चैन गंवा रहे हैं। कथित साधुओं के जादू-टोना के नाम पर उत्पीडऩ झेल रहे हैं। जादू टोना कुछ नहीं है। यह तो टैक्निकली और कैमिकल का खेल है। तंत्र, मंत्र, यंत्र का दुरुपयोग करने वाले किसी को मानसिक शांति नहीं दे सकते, बल्कि इनके चक्कर में मानसिक शांति गंवा कर लोग उत्पीडि़त हो रहे हैं। जादूगर शंकर सम्राट ने आमजन से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाने की अपील की है।
श्रीगंगानगर। विख्यात जादूगर सम्राट शंकर ने लोगों से अंधविश्वासों से दूर रहने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि बंगाल का जादू कुछ नहीं है। इसे लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है। होली पर गृहक्षेत्र श्रीकरणपुर आए जादूगर शंकर सम्राट ने 'एसबीटीÓ के जरिए इलाका वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अंधविश्वास फैलाने वालों से सावधान रहने के लिए कहा है। जादूगर शंकर सम्राट का मानना है कि अंध विश्वास के चक्कर में बड़े-बड़े लोग अपना सुख-चैन गंवा रहे हैं। कथित साधुओं के जादू-टोना के नाम पर उत्पीडऩ झेल रहे हैं। जादू टोना कुछ नहीं है। यह तो टैक्निकली और कैमिकल का खेल है। तंत्र, मंत्र, यंत्र का दुरुपयोग करने वाले किसी को मानसिक शांति नहीं दे सकते, बल्कि इनके चक्कर में मानसिक शांति गंवा कर लोग उत्पीडि़त हो रहे हैं। जादूगर शंकर सम्राट ने आमजन से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाने की अपील की है।

No comments