अलग-अलग मामलों में आठ स्थायी वारंटी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर व पुरानी आबादी थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 8 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। अधिकतर मामले 138 एनआई एक्ट के हैं।
जवाहरनगर पुलिस ने 138 एनआई एक्ट में दीपक सिंगल पुत्र बजरंग दास अग्रवाल निवासी आनन्द विहार, स्थायी वारंटी मोहित उर्फ मोनू सोनी पुत्र पे्रम सोनी निवासी 103 एन ब्लॉक को गिरफ्तार कर लिया। उधर पुरानी आबादी थाना पुलिस ने एनआई एक्ट में स्थायी वारंटी मुकेश रावल पुत्र अजायबराम रावल निवासी मोहर सिंह चौक, जसवंत सिंह पुत्र गुरदित्ता सिंह जटसिख साहबसिंहवाला, दलवीर सिंह पुत्र सोढ़ी सिंह रामदासिया निवासी साहिबसिंहवाला, विजय पुत्र विश्वनाथ निवासी 1 ओ 18 सद्भावनानगर, भूपेन्द्र सिंह पुत्र गुरबख्श सोनी निवासी 38 संत कृपालनगर व बबलू उर्फ राहुल पुत्र जोगीराम चमार निवासी वार्ड नम्बर 3 पुरानी आबादी को गिरफ्तार कर लिया।
जवाहरनगर पुलिस ने 138 एनआई एक्ट में दीपक सिंगल पुत्र बजरंग दास अग्रवाल निवासी आनन्द विहार, स्थायी वारंटी मोहित उर्फ मोनू सोनी पुत्र पे्रम सोनी निवासी 103 एन ब्लॉक को गिरफ्तार कर लिया। उधर पुरानी आबादी थाना पुलिस ने एनआई एक्ट में स्थायी वारंटी मुकेश रावल पुत्र अजायबराम रावल निवासी मोहर सिंह चौक, जसवंत सिंह पुत्र गुरदित्ता सिंह जटसिख साहबसिंहवाला, दलवीर सिंह पुत्र सोढ़ी सिंह रामदासिया निवासी साहिबसिंहवाला, विजय पुत्र विश्वनाथ निवासी 1 ओ 18 सद्भावनानगर, भूपेन्द्र सिंह पुत्र गुरबख्श सोनी निवासी 38 संत कृपालनगर व बबलू उर्फ राहुल पुत्र जोगीराम चमार निवासी वार्ड नम्बर 3 पुरानी आबादी को गिरफ्तार कर लिया।
No comments