Breaking News

शराब ठेके पर आबकारी विभाग का छापा

- जिला प्रशासन की सूचना पर दौड़े अफसर
श्रीगंगानगर। आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों गौशाला मार्ग पर भाटिया पेट्रोल पम्प के सामने स्थित शराब ठेका पर बीती रात दबिश दी। इस ठेके के बारे में जिला प्रशासन को आठ बजे के बाद शटर में सुराख करके शराब बेचने की सूचना मिली थी। प्रशासन की सूचना पर आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की सूचना पर आबकारी विभाग के निरीक्षक मांगीलाल बिश्रोई जोन नम्बर 2 में दुकान नम्बर 8 वधवा वाइंस पर दबिश दी। इस दौरान ठेके अंदर सेल्समैन मिला। शटर के सुराख से शराब बेचने का मामला पकड़ा। श्री बिश्रोई ने बताया कि वधवा वाइंस पर रात आठ बजे के बाद शराब बेचने का यह तीसरा मामला पकड़ा गया है। ठेकेदार पर केस बनाने के बाद अब जुर्माने की राशि वसूली जायेगी। तीन बार मामला बनने के बाद दुकान का लाइसेंस निरस्त होने की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इस ठेकेदार के बारे में अंगे्रजी शराब के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने की भी कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं।


No comments