Breaking News

कलक्ट्रेट के गलियारों में वाहन पार्किंग

- कर्मचारी ही बिगाड़ रहे व्यवस्था
श्रीगंगानगर। जिला कलक्ट्रेट परिसर के गलियारों में वाहन पार्किंग की जा रही है। विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी ही अपने कार्यालय कक्ष तक दोपहिया वाहनों को लेकर पहुंचने लगे हैं।
कर्मचारी जिस कक्ष में बैठते हैं, उसी के बाहर गैलरी में मोटरसाइकिल, स्कूटर, मौपेड आदि की पार्किंग करते हैं। इससे अपने काम के लिए आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही कलक्ट्रेट परिसर का सौंदर्यकरण भी बिगड़ रहा है।
कक्ट्रेट में कार्यालय अधीक्षक कक्ष, स्थापना शाखा कमरा नं. 20 के बाहर, जलसंसाधन विभाग उत्तरखंड की लेखा शाखा के कमरा नं. 16 के बाहर, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के पास पूनर्वास शाखा कमरा नं. 24 व लेखा अधिकारी कक्ष कमरा नं. 25 के आस-पास गैलरी में ही वाहनों की पार्किंग होने लगी है। अवकाश के दिनों में ही नहीं कार्यदिवस पर भी इन कमरों के बाहर कर्मचारी अपने वाहन पार्क करते हैं। इनके अलावा कलक्ट्रेट परिसर में बैठने वाले स्टाम्प विके्रता, अरायजनविस व टाईपिस्ट भी अपने वाहनें की पार्किंग कलक्ट्रेट की गैलरियों में करने लगे हैं।


No comments