Breaking News

नांदेड़ एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस में थर्ड एसी कोच बढ़ाए

श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर की दो टे्रनों में अतिरिक्त कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गर्मियों की छुट्टियों में इन गाडिय़ों मेंं यात्री भार अधिक रहने की संभावना के दृष्टिगत यह सुविधा दी गई है।
श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस में दो से तीस अप्रेल तक तथा नांदेड़ से चार अपे्रल से दो मई तक एक थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। इससे श्रीगंगानगर, बठिंडा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा, भोपाल आदि स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध रहेंगी। श्रीगंगानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से तीन से 24 अप्रेल तथा जम्मू तवी से चार से 25 अप्रेल तक एक थर्ड एसी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इससे अबोहर, तपा, बरनाला, धूरी, लुधियाना, जालंधर कैंट आदि स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध रहेगी।


No comments