नरमा चुगाई के लिए लेबर बुलाई, अब महिला करने लगी ब्लैकमेल
- मुकदमे की धमकी देकर अढ़ाई लाख वसूले
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। एक जमींदार को अपने खेत में नरमा चुगाई के लिए एक महिला के जरिए लेबर बुलाना महंगा पड़ गया। नजदीकियां बढऩे पर महिला ने कई बार नगदी वसूली और फिर जमींदार को मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। दुखी किसान ने अब कोतवाली पुलिस थाना में महिला व उसके पति सहित परिवार के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव 12 एचएच जसकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसने भांभू कॉलोनी निवासी मेहन्दकी पत्नी पप्पूराम को फोन करके अपने खेत में नरमा चुगाई के लिए लेबर बुलाई थी। इसके बाद महिला उससे फोन पर बातचीत करने लगी।
मेहन्दकी ने उससे दस हजार रुपए मांगे, तो उसने दे दिए। इसके बाद महिला उसे बार-बार फोन करने लगी। महिला ने उससे एक बार फिर 25 रुपए मांगे, तो उसने दे दिए। महिला ने उसे मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगी। ऐसा करके उससे अढ़ाई लाख रुपए ले लिए।
अब फिर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांग रही है। जसकरण सिंह ने महेन्दकी, उसके पति पप्पूराम, सीमा, खुश्बू, महेन्द्र, सुन्दर व एक अन्य के खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रकरण की जांच एएसआई लालबहादुर को सौंपी गई है।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। एक जमींदार को अपने खेत में नरमा चुगाई के लिए एक महिला के जरिए लेबर बुलाना महंगा पड़ गया। नजदीकियां बढऩे पर महिला ने कई बार नगदी वसूली और फिर जमींदार को मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। दुखी किसान ने अब कोतवाली पुलिस थाना में महिला व उसके पति सहित परिवार के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव 12 एचएच जसकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसने भांभू कॉलोनी निवासी मेहन्दकी पत्नी पप्पूराम को फोन करके अपने खेत में नरमा चुगाई के लिए लेबर बुलाई थी। इसके बाद महिला उससे फोन पर बातचीत करने लगी।
मेहन्दकी ने उससे दस हजार रुपए मांगे, तो उसने दे दिए। इसके बाद महिला उसे बार-बार फोन करने लगी। महिला ने उससे एक बार फिर 25 रुपए मांगे, तो उसने दे दिए। महिला ने उसे मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगी। ऐसा करके उससे अढ़ाई लाख रुपए ले लिए।
अब फिर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांग रही है। जसकरण सिंह ने महेन्दकी, उसके पति पप्पूराम, सीमा, खुश्बू, महेन्द्र, सुन्दर व एक अन्य के खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रकरण की जांच एएसआई लालबहादुर को सौंपी गई है।
No comments