बिना कारण अघोषित विद्युत कटौती
- थोड़ी-थोड़ी देर में लग रहे कट
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। शहर में बिना कारण अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। होली के त्यौहार पर भी उपभोक्ता विद्युत कटौती से प्रभावित रहे। बुधवार को दोपहर में शुरू हुआ विद्युत कट का सिलसिला आज तीसरे दिन शुक्रवार तक जारी रहा। होली के दिन गुरुवार को तो शहर के मध्य इलाके में दिन भर विद्युत सप्लाई बाधित रही। ऐसा ही शुक्रवार को सुबह से होता रहा। विद्युत सप्लाई बाधित रहने के कारण होली के दिन भी कई इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित रही।
भगत सिंह चौक स्थित पावर हाऊस से जुड़ा शहर का बड़ा इलाका पिछले तीन दिन से विद्युत कटौती झेल रहा है। इस बारे में निगम के अधिकारी भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे।
बार-बार लग रहे विद्युत कट के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों का मामूली खराबी के कारण 10 मिनट के लिए सप्लाई बंद करना बताया जा रहा है। ब्लॉक एरिया, प्रेमनगर, सेतिया कॉलोनी, विनोबा बस्ती, गणगौर नगर, रोहित उद्योग व सुखाडिय़ा सर्किल के आस-पास के इलाके में थोड़ी-थोड़ी देर के अन्तराल पर विद्युत कट लगाए जा रहे हैं।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। शहर में बिना कारण अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। होली के त्यौहार पर भी उपभोक्ता विद्युत कटौती से प्रभावित रहे। बुधवार को दोपहर में शुरू हुआ विद्युत कट का सिलसिला आज तीसरे दिन शुक्रवार तक जारी रहा। होली के दिन गुरुवार को तो शहर के मध्य इलाके में दिन भर विद्युत सप्लाई बाधित रही। ऐसा ही शुक्रवार को सुबह से होता रहा। विद्युत सप्लाई बाधित रहने के कारण होली के दिन भी कई इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित रही।
भगत सिंह चौक स्थित पावर हाऊस से जुड़ा शहर का बड़ा इलाका पिछले तीन दिन से विद्युत कटौती झेल रहा है। इस बारे में निगम के अधिकारी भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे।
बार-बार लग रहे विद्युत कट के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों का मामूली खराबी के कारण 10 मिनट के लिए सप्लाई बंद करना बताया जा रहा है। ब्लॉक एरिया, प्रेमनगर, सेतिया कॉलोनी, विनोबा बस्ती, गणगौर नगर, रोहित उद्योग व सुखाडिय़ा सर्किल के आस-पास के इलाके में थोड़ी-थोड़ी देर के अन्तराल पर विद्युत कट लगाए जा रहे हैं।
No comments