Breaking News

सभी एसडीएम को मंडियों में निरीक्षण के आदेश

श्रीगंगानगर। जिले के सभी उपखंड अधिकारियों को जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी किए हैं कि वे चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम से पूर्व अपने कार्यक्षेत्र की सभी मंडियों में रबी विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि जिन्सों की खरीद शुरू होने से पहले खरीद सम्बंधी तैयारियों का औचक निरीक्षण करें। प्रशासन ने आदेश दिए हैं कि समस्त मंडियों में बारदाने का निरीक्षण व भौतिक सत्यापन किया जाए। खरीद एजेंसी द्वारा कृषि जिन्सों के लिए बताई गई स्टोरेज क्षमता का सत्यापन किया जाए। चना, सरसों खरीद केन्द्रों का मंडी के अंदर स्थान चिन्हित करवाएं।
मंडी के बाहर चना व सरसों खरीद केन्द्र के स्थान की जानकारी देने वाले फ्लैक्स भी लगाएं। खरीद केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रोनिक कांटे लगाए जाएं, जो विधिक बाट माप विभाग की ओर से प्रमाणित होने चाहिए।
खरीद पूर्व आर्द्रता जांच करने के लिए पर्याप्त संख्या में मॉस्चर मीटर की उपलब्धता व भर्ती किए गए बरदाने की सिलाई हेतु मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाएं। लाइट, पानी, छाया की व्यवस्था तथा बरसात से बचाव हेतु तिरपाल आदि भी उपलब्ध होने चाहिएं।


No comments