Breaking News

विधायक राजकुमार गौड़ ने सीएम के समक्ष उठाया मेडिकल कॉलेज का मुद्दा

- दानदाता नहीं बनाता तो सरकार बनाए मेडिकल कॉलेज
श्रीगंगानगर। विधायक राजकुमार गौड़ ने कल शाम को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उन्हें इलाके की समस्याओं और मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपा। सीएम ने ध्यानपूर्वक गौड़ की बातें सुनी और उन्हें अपने सचिव से मिलकर विस्तार पूर्वक बताने के लिए कहा। इस पर गौड़ आज सीएम के सचिव कुलदीप रांका से मिले और उन्हें श्रीगंगानगर की जरूरतें बताईं।
विधायक राजकुमार गौड़ ने मेडिकल कॉलेज को श्रीगंगानगर की सबसे बड़ी जरूरत बताया। गौड़ ने कहा कि दानदाता बीडी अग्रवाल से राज्य सरकार से एमओयू किया हुआ है। राज्य सरकार दानदाता से मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए कहे। अगर दानदाता पीछे हटता है तो सरकार श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज बनाए।
विधायक ने पंजाब में फिरोजपुर फीडर की मरम्मत करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारी नहरों मेंं पंजाब से अभी भी गंदा एवं प्रदूषित पानी आ रहा है। इसे बंद करवाने के लिए पंजाब सरकार से बात की जाए।
विधायक ने मांग की कि श्रीगंगानगर में सरसों एवं चने की खरीद को सुचारू रूप से करवाया जाए। इसमें जो भी समस्याएं किसानों के समक्ष आएं, उनका त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार को अवगत कराया कि सरसों एवं चने की खरीद में भामाशाह कार्ड को एक यूनिट माना जा रहा है जबकि होना यह चाहिए कि जितने किसानों के नाम जमीन है, उन्हें अलग-अलग  यूनिट माना जाए। इससे अधिकाधिक किसानों को सरकारी खरीद का फायदा मिलेगा।


No comments