Breaking News

मंडियों में खरीद को लेकर दल गठित करने के निर्देश

- खरीद में पारदर्शिता रखी जाएगी
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समर्थन मूल्य पर कृषि जिन्सों की खरीद के सम्बंध में अपने क्षेत्र की कृषि उपज मंडी समितियों में दल का गठन करें। इसमें सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, गिरदावर, पटवारी को शामिल किया जाए। आवश्यकता होने पर एक से अधिक दल गठित किया जा सकता है। ये दल खरीद के दौरान लगातार मंडी परिसर में उपस्थित रहेगा। खरीद के दौरान भ्रमण व निरीक्षण कर किसानों से सम्पर्क किया जाएगा और किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसे हल करवाया जाए।
जिन्सों की तुलवाई वाले कांटों, दस्तावेजी कार्यवाही हेतु चिन्हित स्थानों पर उपस्थित रहें। किसानों को गिरदावरी, जमाबंदी आदि दस्तावेजों में आ रही परेशानी का निस्तारण तुरंत करें।


No comments