Breaking News

सहायक कोषाधिकारी 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को सहायक कोषाधिकारी पेंशन अमित कुमार पारीक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बताया कि सहायक कोषाधिकारी अमित कुमार ने रिश्वत की यह राशि परिवादी से उसके पेंशन संबंधी कार्यों (चयनित वेतनमान एवं एरियर बनाने एवं अन्य पेंशन संबंधी) के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत की राशि की मांग की। परिवादी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी में दर्ज कराई।
एसीबी ने ट्रैप का आयोजन कर सत्यापन के समय 5 हजार रुपये की रिश्वत अमित कुमार को दिलवाई । जिसके बाद बुधवार को रिश्वत के 10000 लेते हुए सहायक कोषाधिकारी को गिरफ्तार किया गया।


No comments