रिलायंस ने आईटीसी से जॉन प्लेयर्स ब्रैंड खरीदा
कोलकाता/ नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मिड-सेगमेंट मेन्सवियर ब्रैंड जॉन प्लेयर्स को आईटीसी से खरीद लिया है। इससे रिलायंस रिटेल के वैल्यू फैशन बिजनस में 350 करोड़ रुपये की आमदनी जुड़ेगी। रिलायंस ट्रेंड्स और ्रद्भद्बश.ष्शद्व के जरिये कंपनी यह बिजनस चलाती है। सूत्रों ने बताया कि 150 करोड़ की इस डील पर पिछले हफ्ते दस्तखत हुए। इसमें रिलायंस जॉन प्लेयर्स के सारे एसेट्स खरीद रही है। इसमें कंपनी के ब्रैंड और 750 स्टोर्स के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स शामिल हैं। 65 एक्सक्लूसिव स्टोर भी इसका हिस्सा हैं। इस डील से रिलायंस को अपना ब्रैंडेड अपैरल बिजनस बढ़ाने में मदद मिलेगी। एक्सपट्र्स का कहना है कि मुकेश अंबानी की कंपनी के प्रस्तावित ई-कॉमर्स बिजनस का यह अहम हिस्सा है। आईटीसी अपने अपैरल बिजनस की रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है और वह सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। इसलिए उसने जॉन प्लेयर्स को बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने प्रीमियम एंड पर फोकस करने की रणनीति के तहत पिछले महीने डब्ल्यूएलएस स्टोर्स को रीलॉन्च किया था। पहले इन स्टोर्स का नाम आईटीसी विल्स लाइफस्टाइल था।
No comments