Breaking News

कोहली के कोच राजकुमार शर्मा माल्टा राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बने

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को आईसीसी क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के लिए माल्टा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह स्पेन में 29 से 31 मार्च के बीच आईसीसी के 3 देशों के डिवीजनल टूर्नमेंट में माल्टा टीम के प्रभारी रहेंगे। उन्होंने कहा, 'माल्टा, एस्टोनिया और मेजबान स्पेन इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेंगे। अब तक की स्थिति के अनुसार मैं इस टूर्नमेंट में टीम का प्रभारी रहूंगा।, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता शर्मा हालांकि 2018-19 सत्र में दिल्ली की रणजी टीम की कमान उन्हें नहीं सौंपे जाने पर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए।

No comments