Breaking News

सपना चौधरी कांग्रेस के लिए लड़ सकती हैं चुनाव

नई दिल्ली। सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हरियाणा की मशहूर डांसर और पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सपना चौधरी लंबे समय से कांग्रेस के संपर्क में हैं। हाल ही में उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
सपना चौधरी इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकती हैं। खबरें तो यह भी है कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होना चाहती हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है।
सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी ने कांग्रेस के सामने एक बड़ी शर्त रखी है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस उन्हें चुनाव लड़वाती है तो ही वे पार्टी ज्वाइन करेंगी। खबरें तो यह भी है कि कांग्रेस सपना चौधरी को मथुरा लोकसभा सीट से उतार सकती है।


No comments