Breaking News

राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने का आह्वान

- प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेसियों को पढ़ाया एकजुटता का पाठ
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ में 26 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आ रहे हैं। इसकी तैयारियों को लेकर आज श्रीगंगानगर पहुंचे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मोती पैलेस में जिले भर के कांग्रेसियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता, नेता, पदाधिकारी राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने में जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि इस दिन अधिक से अधिक संख्या में वहां पहुंचे और लोगों को भाजपा की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताएं।
सभी को सभा के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं। इस मौके पर विधायक गुरमीत ङ्क्षसह कुन्नर, जगदीशचन्द्र जांगिड़, पूर्व सांसद शंकरपन्नू, पूर्व विधायक सोना बावरी, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष केसी बिश्रोई, जिलाध्यक्ष श्रीगंगानगर संतोष सहारण, पूर्व विधायक दौलतराज, गंगाजल मील, श्यामलाल शेखावाटी, हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पार्षद प्रदीप चौधरी, एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments