आज रात तक घोषित हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
- दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकटों के ऐलान का काउंट डाउन शुरू हो गया है। बीजेपी की सूची आने के बाद शुक्रवार देर रात तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो सकती है। इस बारे में शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हो रहे हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए गहलोत व पायलट आज सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने दिल्ली में लोकसभा टिकटों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। उसके बाद शाम को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। बीजेपी की ओर से राजस्थान की 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के बाद कांग्रेस में कई सीटों पर फिर से मंथन की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने गुरुवार शाम को अपने 182 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इनमें राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 16 सीटों के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन 16 प्रत्याशियों में से पार्टी ने अपने 14 सांसदों पर फिर से भरोसा जताते हुए उनके टिकट रिपीट किए हैं जबकि झुंझुनूं और अजमेर में प्रत्याशी बदला गया है।
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकटों के ऐलान का काउंट डाउन शुरू हो गया है। बीजेपी की सूची आने के बाद शुक्रवार देर रात तक कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची भी जारी हो सकती है। इस बारे में शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हो रहे हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए गहलोत व पायलट आज सुबह ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने दिल्ली में लोकसभा टिकटों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। उसके बाद शाम को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। बीजेपी की ओर से राजस्थान की 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के बाद कांग्रेस में कई सीटों पर फिर से मंथन की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने गुरुवार शाम को अपने 182 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है। इनमें राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 16 सीटों के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इन 16 प्रत्याशियों में से पार्टी ने अपने 14 सांसदों पर फिर से भरोसा जताते हुए उनके टिकट रिपीट किए हैं जबकि झुंझुनूं और अजमेर में प्रत्याशी बदला गया है।
No comments