Breaking News

जब पर्रिकर ने की थी शूटर तेजस्विनी सावंत की मदद

मुंबई। यह वो समय था, जब छोटी सी तेजस्विनी सावंत को बहुत कम लोग जानते थे और जर्मनी में वल्र्ड शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उन्हें तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत थी। ऐसे वक्त में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आए थे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आने वाली शूटर तेजस्विनी सावंत ने कहा कि इस मदद से वह न सिर्फ 2005 की प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाईं बल्कि यह मौका उनके करियर में निर्णायक मोड़ बना। इसके बाद तो उन्होंने नई-नई ऊंचाइयां छुईं। उन्हें सिर्फ इस बात का अफसोस है कि मुख्यमंत्री की इस सज्जनता के लिए वह उनका ठीक तरीके से धन्यवाद नहीं कर सकीं, जिसका उनकी जिंदगी और शूटिंग करियर में बड़ा योगदान है। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने कहा, 'पर्रिकर के साथ मुलाकात बहुत कम समय की रही। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे। उन्होंने सिर्फ मेरे प्रदर्शन के बारे में सुना और अनुमानित खर्च के बारे में पूछा।, जानी मानी शूटर ने बातचीत के दौरान उस वाकये को याद करते हुए कहा, 'उन्होंने तुरंत मेरे लिए एक चेक पर दस्तखत किए।, उन्होंने बताया, 'यह रकम करीब एक लाख रुपये थी और यह मेरे लिए सबसे जरूरी मदद थी।

No comments