Breaking News

भारत-पाक वल्र्ड कप मैच को खतरा नहीं, दोनों टीमें ढ्ढष्टष्ट करार से बंधी: रिचर्डसन

 
कराची। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ष्टश्वह्र डेव रिचर्डसन ने सोमवार को कहा कि वल्र्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबले पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं। उन्होंने कहा, 'आईसीसी टूर्नमेंटों के लिए सभी टीमों ने सदस्यों के भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत उन्हें टूर्नमेंट के सभी मैच खेलने होंगे। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिए जाएंगे।, पुलवामा में आतंकी हमले में ष्टक्रक्कस्न के 40 जवानों के शहीद होने के बाद ऐसी मांग की जा रही है कि भारत 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ वल्र्ड कप का मैच नहीं खेले।

No comments