Breaking News

उप्र में 17 वर्षीय दलित से सामूहिक बलात्कार

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 17 वर्षीय एक दलित किशोरी से पांच युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने घटना का एक वीडियो भी बनाया। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को रतनपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले फुलेट गांव में हुई। पीडि़त के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, किशोरी पशुओं के लिए चारा एकत्र करने खेतों में गई थी जहां आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने पीडि़त को घटना की जानकारी किसी को भी देने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। थाना प्रभारी कमल सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments