मायावती ने पर्रिकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गोवा के मुख्यमंत्री तथा पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर को अति-दुख:द बताते हुए सोमवार को कहा कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ थे। बीमार होने के बावजूद वे अपनी सरकारी जिम्मेदारी को निभाते रहे। उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और वे चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे। बसपा नेता ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।

No comments