सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये
-वापस किए तो मिला 2 लाख रुपये का इनाम
नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक सेल्समैन ने ईमानदारी का उदाहरण पेश करते हुए सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये उसके मालिक को वापस कर दिए. इससे खुश होकर पैसों के मालिक ने इनाम के रूप में दो लाख रुपये दे दिए. सूरत के उमरा इलाके में दिलीप पोद्दार एक साड़ी के शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि पैसे वापस करने पर उसे पैसों के मालिक और एक जौहरी ने दो लाख रुपये पुरस्कार में दिए. पैसे मिलने की घटना शुक्रवार की है. पोद्दार दोपहर में खाना खाने के बाद काम पर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर उनकी नजर एक लावारिस बैग पर पड़ी. बैग खोलने पर पता चला कि उसमें 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां थी और यह रकम लगभग 10 लाख रुपये थी. दिलीप ने लालच में आने की बजाय अपने शोरूम मालिक को जानकारी दी.
नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में एक सेल्समैन ने ईमानदारी का उदाहरण पेश करते हुए सड़क पर पड़े मिले 10 लाख रुपये उसके मालिक को वापस कर दिए. इससे खुश होकर पैसों के मालिक ने इनाम के रूप में दो लाख रुपये दे दिए. सूरत के उमरा इलाके में दिलीप पोद्दार एक साड़ी के शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि पैसे वापस करने पर उसे पैसों के मालिक और एक जौहरी ने दो लाख रुपये पुरस्कार में दिए. पैसे मिलने की घटना शुक्रवार की है. पोद्दार दोपहर में खाना खाने के बाद काम पर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर उनकी नजर एक लावारिस बैग पर पड़ी. बैग खोलने पर पता चला कि उसमें 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां थी और यह रकम लगभग 10 लाख रुपये थी. दिलीप ने लालच में आने की बजाय अपने शोरूम मालिक को जानकारी दी.

No comments