अपना धीरज अब बीसीसीआई में बना 'द्रोणाचार्यÓ
- कभी नंगे पांव खेलता था क्रिकेट
श्रीगंगानगर। जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के मुख्य कोच धीरज शर्मा बीसीसीआई लेवल 'ए Ó कोच बन गए हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में आयोजित हुई बीसीसीआई लेवल 'एÓ कोच परीक्षा धीरज शर्मा ने 100 अंक प्राप्त उत्तीर्ण की है। अब धीरज शर्मा बीसीसीआई के 'द्रोणाचार्यÓ बन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तराशेंगे।
कभी श्रीकरणपुर तहसील के गांव 42 एफ में नंगे पांव क्रिकेट खेलने वाला धीरज इंटर कॉलेज, काल्विन शिल्ड, राजस्थान स्टेट, अंडर 17 वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्ष 2002-04 में जिला टीम के कैप्टन, 2004 से 2006 के दौरान काल्विन शिल्ड के कैप्टन रहने वाले धीरज को बीसीसीआई लेवल एक एम्पायर बनने का गौरव भी प्राप्त है।
मध्यमवर्गीय किसान जयराम शर्मा परिवार के सदस्य धीरज की अथक मेहनत, त्याग और तपस्या से जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के 200 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। धीरज की बदौलत ही दो खिलाड़ी सूरज आहुजा और मानव सुथार वर्तमान में अंडर19 भारतीय टीम में खेल रहे हैं। धीरज शर्मा के लेवल 'एÓ कोच परीक्षा उत्तीर्ण करने से जिला क्रिकेट संघ परिवार और इलाके के क्रिकेट खिलाडिय़ों में जशन मनाया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी व सचिव विनोद सहारण ने धीरज की इस उपलब्धि को इलाके के लिए गौरव बढ़ाने वाला बताया है।
श्रीगंगानगर। जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के मुख्य कोच धीरज शर्मा बीसीसीआई लेवल 'ए Ó कोच बन गए हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में आयोजित हुई बीसीसीआई लेवल 'एÓ कोच परीक्षा धीरज शर्मा ने 100 अंक प्राप्त उत्तीर्ण की है। अब धीरज शर्मा बीसीसीआई के 'द्रोणाचार्यÓ बन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तराशेंगे।
कभी श्रीकरणपुर तहसील के गांव 42 एफ में नंगे पांव क्रिकेट खेलने वाला धीरज इंटर कॉलेज, काल्विन शिल्ड, राजस्थान स्टेट, अंडर 17 वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्ष 2002-04 में जिला टीम के कैप्टन, 2004 से 2006 के दौरान काल्विन शिल्ड के कैप्टन रहने वाले धीरज को बीसीसीआई लेवल एक एम्पायर बनने का गौरव भी प्राप्त है।
मध्यमवर्गीय किसान जयराम शर्मा परिवार के सदस्य धीरज की अथक मेहनत, त्याग और तपस्या से जिला क्रिकेट संघ श्रीगंगानगर के 200 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। धीरज की बदौलत ही दो खिलाड़ी सूरज आहुजा और मानव सुथार वर्तमान में अंडर19 भारतीय टीम में खेल रहे हैं। धीरज शर्मा के लेवल 'एÓ कोच परीक्षा उत्तीर्ण करने से जिला क्रिकेट संघ परिवार और इलाके के क्रिकेट खिलाडिय़ों में जशन मनाया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी व सचिव विनोद सहारण ने धीरज की इस उपलब्धि को इलाके के लिए गौरव बढ़ाने वाला बताया है।

No comments