Breaking News

होटल की आड़ में पोस्त का धंधा

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पदमपुर पुलिस ने गंगानगर मार्ग पर स्थित एक होटल की  आड़ में पोस्त का धंधा करते होटल संचालक को दबोच लिया। उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि बीती रात गंगानगर मार्ग पर  स्थित ग्रीन होटल पर दबिश देकर राजविन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र गुरदेव ङ्क्षसह जटसिख निवासी 56 एनपी, हाल निवासी 16 बीबी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1 किलो 400 ग्राम पोस्त बरामद कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि राजविन्द्र सिंह ने 16 बीबी में होटल बना रखा है। वह यहां पोस्त की पुडिय़ा लोगों को बेचता था। पोस्त खरीदने वालों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से पोस्त बिक्री के 4400 रुपए भी बरामद हुए हैं।


No comments