अब 'कड़ी बंधनÓ से बढ़ेगा सहकारिता का व्यापार
श्रीगंगानगर। सहकारिता विभाग द्वारा 'कड़ी बंधनÓ के तहत क्षेत्र विशेष के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता संघ (कॉन्फैड) और जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
बीकानेर के बड़ी पापड़, खेस, नमकीन भुजिया, कैर के आचार सहित अन्य जिलों के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री के लिए विभाग के रजिस्ट्रार ने सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार और जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अधिकारियों को आदेशित किया गया है। 'कड़ी बंधनÓ व्यापार के तहत बीकानेर, भीनमाल, नागौर, जालौर, सोजत, जोधपुर, चित्तौडग़ढ़, बारां, बूंदी, खंडार (सवाई माधोपुर), भीलवाड़ा, भूसावर (भरतपुर), खेतड़ी, सिंघाना, लोहागल, भरतपुर, रामगंज मंडी (कोटा), प्रतापगढ़, सांभर, शेखावटी (सीकर), झालावाड़, जयपुर (कॉन्फैड) के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की जाएगी।
बीकानेर के बड़ी पापड़, खेस, नमकीन भुजिया, कैर के आचार सहित अन्य जिलों के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री के लिए विभाग के रजिस्ट्रार ने सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार और जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अधिकारियों को आदेशित किया गया है। 'कड़ी बंधनÓ व्यापार के तहत बीकानेर, भीनमाल, नागौर, जालौर, सोजत, जोधपुर, चित्तौडग़ढ़, बारां, बूंदी, खंडार (सवाई माधोपुर), भीलवाड़ा, भूसावर (भरतपुर), खेतड़ी, सिंघाना, लोहागल, भरतपुर, रामगंज मंडी (कोटा), प्रतापगढ़, सांभर, शेखावटी (सीकर), झालावाड़, जयपुर (कॉन्फैड) के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की जाएगी।
No comments