Breaking News

Movie Review कॉमेडी का फुल डोज है 'टोटल धमाल

 मल्टी स्टारर फिल्म 'टोटल धमाल  आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर के अलावा माधुरी, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, रितेश देशमुख और ईशा गुप्ता है। इंद्र कुमार के निदेज़्शन में बनी फिल्म में ये सभी 50 करोड़ रुपए का बैग खोजते हुए नजर आ रहे हैं। पैसों के लालच में इन सितारों को कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ेगा। कॉमेडी और रोमांच से भरपूर फिल्म टोटल धमाल शुरुआत में धीमी रफ्तार से चलती है। फिल्म की कहानी में रोमांचक मोड़ उस वक्त आता है जब एक शख्स 10-12 लोगों के सामने 50 करोड़ रुपए के राज के बारे में बताता है। इसके बाद यह लोग फैसला करते हैं कि जो जनकपुर पहले पहुंचेगा 50 करोड़ रुपए उसके हो जाएंगे। चार टीम में बंटे इन लोगों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन होता है कि आखिर जनकपुर पहले कौन पहुंचेगा। जनकपुर पहुंचकर पैसा लूटने के लालच में यह सभी अपनी जिंदगी को ही मुसीबत में डाल लेते हैं। मुश्किल घड़ी में किस तरह से कॉमेडी का तड़का लगता है यह टोटल धमाल में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में कई ऐसे मौके आते हैं जब आप हंसने के लिए मजबूर हो जाते हैं। फिल्म के गाने भी काफी हाई वैल्यूम से भरपूर हैं, आपको थिरकने पर मजबूर करते हैं। बता दें कि 'टोटल धमालÓ फिल्म 'धमालÓ की तीसरी सीरीज है। फिल्म में रितेश देशमुख, अशरद वारसी, संजय मिश्रा का रोल पहले जैसा ही है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता की नई एंट्री हुई है।
 श्रीदेवी की डेथ एनिवसज़्री पर बोनी कपूर करेंगे ये काम
बॉलीवुड को जिसने सुपरहिट फिल्में दी, वो पिछले साल हमें अलविदा कह गई। जीहां, हम बात कर रहें हैं श्रीदेवी की। 24 फरवरी को श्रीदेवी की पहली डेथ एनिवसज़्री है। उनकी डेथ एनिवसज़्री पर बोनी कपूर कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे आने वालें समय में भी लोग उन्हें याद रख सकें। श्रीदेवी की डेथ एनिवसज़्री पर पति बोनी कपूर उनकी साड़ी की निलामी कर रहे हैं। इस निलामी से मिलने वाली रक्म को बोनी कपूर चैरिटी में दान करेंगे।  खबरों के मुताबिक श्रीदेवी की ये कोटा साड़ी हैं। इस साड़ी को पारिसेरा नाम की वेबसाइट में नीलाम किया जा रहा है। इस निलामी की शुरुआती बोली 40 हजार रुपए लगाई गई। वहीं, अभी तक सबसे ज्यादा बोली 1,25,000 रुपए है। वेबसाइट के मुताबिक श्रीदेवी की ये साउथ इंडियन साड़ी है। साउथ इंडिया में जन्मी श्रीदेवी की ये साड़ी उनकी पहचान बन गई थी। इस नीलामी से मिलने वाला पैसा कंसनज़् इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम में जाएगा जो औरतों, बच्चों और दिव्यांगों और बुजगोज़्ं के लिए काम करता है।

No comments