आज यज्ञ पूर्णाहुति के बाद होगी एक शाम शहीदों के नाम
श्रीगंगानगर। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने, सरहद पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने तथा घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के साथ एच ब्लॉक स्थित श्रीगुरुनानक कृष्णा मन्दिर एच ब्लॉक समिति मेें पांचवें दिन भी यज्ञ कार्यक्रम जारी रहा।
अध्यक्ष मनजीत सिंह मण्ड ने बताया कि हवन यज्ञ में मुख्य यजमान नारी शक्ति प्रिया गुप्ता, प्रियंका, कोमल, कनिष्का गुप्ता व वीना चौहान, समाजसेवी गोपाल सिंह टक्कर, किशनलाल मित्तल, प्रवीण मित्तल तथा दिलबाग सिंह थे। मन्दिर में शहीदों के लिए गठित कोष के लिए भी सहयोग राशि देने का सिलसिला जारी रहा। एकत्रित राशि शहीदों के परिजनों को प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मनजीत सिंह मण्ड, सुरेन्द्र सिंह छिन्दा, गिरधारीलाल गुप्ता, दर्शन जगोता, रमेश वितराना, भजन सिंह मण्ड, निर्मल सिंह, छिन्दा सिंह, गोल्डी, राजू सहित श्रीगुरूनानक कृष्णा मन्दिर समिति पदाधिकारी, सदस्य तथा शहरवासी उपस्थित थे। मण्ड ने बताया कि शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात् सायं पांच से सात बजे तक सिक्ख वल्र्ड म्यूजिक एकेडमी के सिमरजीत सिंह के नेतृत्व में 'एक शाम शहीदों के नामÓ कार्यक्रम होगा।
अध्यक्ष मनजीत सिंह मण्ड ने बताया कि हवन यज्ञ में मुख्य यजमान नारी शक्ति प्रिया गुप्ता, प्रियंका, कोमल, कनिष्का गुप्ता व वीना चौहान, समाजसेवी गोपाल सिंह टक्कर, किशनलाल मित्तल, प्रवीण मित्तल तथा दिलबाग सिंह थे। मन्दिर में शहीदों के लिए गठित कोष के लिए भी सहयोग राशि देने का सिलसिला जारी रहा। एकत्रित राशि शहीदों के परिजनों को प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मनजीत सिंह मण्ड, सुरेन्द्र सिंह छिन्दा, गिरधारीलाल गुप्ता, दर्शन जगोता, रमेश वितराना, भजन सिंह मण्ड, निर्मल सिंह, छिन्दा सिंह, गोल्डी, राजू सहित श्रीगुरूनानक कृष्णा मन्दिर समिति पदाधिकारी, सदस्य तथा शहरवासी उपस्थित थे। मण्ड ने बताया कि शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात् सायं पांच से सात बजे तक सिक्ख वल्र्ड म्यूजिक एकेडमी के सिमरजीत सिंह के नेतृत्व में 'एक शाम शहीदों के नामÓ कार्यक्रम होगा।

No comments