Breaking News

एलपीजी उपभोक्ताओं की आधार पहचान में कोई सेंधमारी नहीं

- कांग्रेस संशय पैदा कर रही है: प्रधान
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने एलपीजी उपभोक्ताओं के आधार संबंधित जानकारियों में सेंध के आरोपों को बृहस्पतिवार को खारिज किया। उन्होंने कांग्रेस पर इस बात को लेकर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी नेता भ्रामक दावों के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था की ऊर्जा के स्रोतों पर संशय पैदा कर रहे हैं। प्रधान ने एलपीजी उपभोक्ताओं की आधार संख्या में किसी भी तरह के सेंध को नकारते हुए कहा कि सारी जानकारियां सुरक्षित हैं। उन्होंने 2,582 पेट्रोल पंपों के आवंटन के पत्र वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'Óकहीं कोई सेंध नहीं है, गोपनीयता के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।ÓÓ उन्होंने कहा कि फ्रांस के एक हैकर ने सबसे पहले यह दावा किया जिसके बाद कंपनी ने इसकी जांच की। उन्होंने कहा, 'Óहमें सुरक्षा व्यवस्था और प्रणाली में कोई सेंध नहीं मिला।ÓÓ उन्होंने फ्रांस के हैकर के दावों के आधार पर देश की बड़ी तेल कंपनियों पर संदेह के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों ने देश के हर हिस्से में हमेशा बिना किसी रुकावट के वाहन एवं घरेलू ईंधन की आपर्ति की है।


No comments