बिना निर्माण ठेकेदार को कर दिया भुगतान
- भगवान वाल्मीकि पार्क का मामला
श्रीगंगानगर। नगर परिषद की और से वार्ड नं. 5 में शीतलामाता मंदिर के पास भगवान वाल्मीकि पार्क के पास निर्माण करीब 3 साल पहले शुरू करवाया गया, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। पार्क निर्माण का कार्य पूरा करवाने के लिए वार्ड के लोग नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। शुक्रवार को भी वार्ड वासियों ने युवा वाल्मीकि अम्बेडकर संघ के बंटी वाल्मीकि, कर्ण, दिनेश, अरूण, अनिल आदि के नेतृत्व में बजट बैठक से पहले विधायक राजकुमार गौड़, सभापति अजय चांडक और आयुक्त अशोक असीजा को पार्क निर्माण की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिना निर्माण कार्य ही ठेकेदार को 29 लाख रुपए का भुगतान कर दिए जाने का दावा किया गया है। ज्ञापन में रंजीशवश पार्कका निर्माण कार्य रोके जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।
श्रीगंगानगर। नगर परिषद की और से वार्ड नं. 5 में शीतलामाता मंदिर के पास भगवान वाल्मीकि पार्क के पास निर्माण करीब 3 साल पहले शुरू करवाया गया, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ। पार्क निर्माण का कार्य पूरा करवाने के लिए वार्ड के लोग नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। शुक्रवार को भी वार्ड वासियों ने युवा वाल्मीकि अम्बेडकर संघ के बंटी वाल्मीकि, कर्ण, दिनेश, अरूण, अनिल आदि के नेतृत्व में बजट बैठक से पहले विधायक राजकुमार गौड़, सभापति अजय चांडक और आयुक्त अशोक असीजा को पार्क निर्माण की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिना निर्माण कार्य ही ठेकेदार को 29 लाख रुपए का भुगतान कर दिए जाने का दावा किया गया है। ज्ञापन में रंजीशवश पार्कका निर्माण कार्य रोके जाने के आरोप भी लगाए गए हैं।

No comments