Breaking News

सीएमएचओ ने जांचे स्वास्थ्य केन्द्र, दिए सुधार के निर्देश

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रभारी द्वारा व्यवस्था सुधार के निर्देशों के मद्देनजर शुक्रवाार को सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
आज सुबह सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल केसरीसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। चिकित्सालय परिसर के बाद उन्होंने वार्डांे का भी निरीक्षण किया। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. अजायबसिंह बराड़ ने सीएमएचओ को उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के बाद सीएमएचओ ने चिकित्सा स्टाफ से भी बातचीत की। डॉ. बंसल ने बताया कि लेबर रुम, टॉयलेट सहित अन्य पर सुधार के लिए केन्द्र प्रभारी को निर्देेशित किया गया है। सुधार के लिए भी कहा गया है। दोहपर बाद सीएमएचओ गजसिंहपुर और पदमपुर स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए।


No comments