तिलकब्रिज टे्रन का अनेक स्टेशनों पर जल्द शुरू होगा ठहराव
- सांसद निहालचंद ने दिया आश्वासन
श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद ने कहा है कि दैनिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर गाड़ी का विभिन्न स्टेशनों पर जल्द ही ठहराव होगा।
जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि विगत 17 फरवरी को तिलकब्रिज ट्रेन शुरू होने व श्रीगंगानगर-हनुमानगढ हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के बंद होने से आस-पास के क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों के आने-जाने की समस्या के उत्पन्न होने के कारण ठहराव मांगा गया है। यह ठहराव श्रीगंगानगर से हनुमानगढ जंक्शन के मध्य आने वाले सभी स्टेशनों पर होगा। इससे दैनिक रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।
श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद ने कहा है कि दैनिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर गाड़ी का विभिन्न स्टेशनों पर जल्द ही ठहराव होगा।
जेडआरयूसीसी के सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि विगत 17 फरवरी को तिलकब्रिज ट्रेन शुरू होने व श्रीगंगानगर-हनुमानगढ हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के बंद होने से आस-पास के क्षेत्र के दैनिक रेल यात्रियों के आने-जाने की समस्या के उत्पन्न होने के कारण ठहराव मांगा गया है। यह ठहराव श्रीगंगानगर से हनुमानगढ जंक्शन के मध्य आने वाले सभी स्टेशनों पर होगा। इससे दैनिक रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।

No comments